Home उत्तराखंड 63 दिन से आंदोलनरत बेरोजगार फार्मासिस्टो के सब्र का बांध टूटा, कल...

63 दिन से आंदोलनरत बेरोजगार फार्मासिस्टो के सब्र का बांध टूटा, कल से करेंगे आमरण अनशन

540
0

देहरादून। प्रशिक्षित बेरोजगार फार्मासिस्टों का धरना 63वें दिन भी जारी रहा। बताते चलें कि महासंघ 19 अगस्त,2021 से अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर एकता बिहार देहरादून में आंदोलनरत है। इस बीच महासंघ द्वारा स्वास्थ्य महानिदेशालय से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक अपनी मांगों को लेकर रैलियां एवं प्रदर्शन किया गया, परंतु अभी तक सरकार की तरफ से मांगों के संबंध में किसी प्रकार की कोई ठोस सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई है।

जिसको लेकर बेरोजगारों के आज टूट गया है और महासंघ के द्वारा धरना स्थल पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें कल से आमरण अनशन का फैसला लिया गया है और जब तक सरकार मांगों का समाधान नहीं करती है तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।

महासंघ अध्यक्ष महादेव गौड़ के द्वारा बताया गया कि अभी तक सरकार की तरफ से 63वें दिन के पश्चात् किसी भी प्रतिनिधि के द्वारा धरना स्थल पर आकर बेरोजगारों का संज्ञान नहीं लिया गया है जो कि सरकार की हठधर्मिता एवं संवेदनहीनता को दर्शाता है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि यदि शीघ्र ही इस दिशा में सरकार की तरफ़ से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई तो महासंघ द्वारा प्रदेश के सभी मेडिकल स्टोर्स बंद कर दिए जायेंगे जिसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

63वें दिन धरने देने वालों में जयप्रकाश,कुलदीप,धनपाल, खेमराज, जगदीश, राकेश, राजेश्वर, पामीता, विजय, अलिशा, सोनल, भूपेंद्र, विनोद, जगदीश, अनुज पुंडीर, अरुण, पूनम, इन्दु, कृष्णा आदि फार्मेसिस्ट उपस्थित रहे।

Previous articleउत्तराखण्डः बाढ़ पीड़ितो के बीच पहुंचे सीएम धामी, राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया
Next articleपूर्व CM त्रिवेन्द्र रावत बाढ़ पीड़ितों को देंगे एक माह का वेतन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here