Home उत्तराखंड पौड़ीः आक्रोशित ग्रामीणों ने पिंजरे में कैद गुलदार को किया आग के...

पौड़ीः आक्रोशित ग्रामीणों ने पिंजरे में कैद गुलदार को किया आग के हवाले

86
0

पौड़ी। गढ़वाल वन प्रभाग की नागदेव रेंज में पिंजड़े में कैद गुलदार को ग्रामीणों ने गुलदार को जला डाला। बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले हीं ग्रामीणों ने इस घटना को अंजाम दिया। ये घटना पाबौ ब्लाक के सपलोड़ी गांव की बताई जा रही है। वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव का को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गौतलब है कि बीते 15 मई को सपलोड़ी गांव में गुलदार ने जंगल में काफल लेने गई एक महिला को मार दिया था। इस घटना के बाद गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने दो पिंजरे लगाए थे। इसी बीच सोमवार की रात को कुलमोरी गांव में गुलदार ने आंगन में एक महिला को हमला कर घायल कर दिया था।

डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह वन विभाग को सपलोड़ी गांव में गुलदार के पिंजरे में कैद होने की सूचना मिली थी। जिसे रेस्क्यू करने के लिए टीम रवाना की गई। लेकिन वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही गांव के आक्रोशित कुछ लोगों ने पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा जलाकर मार डाला। इस दौरान वन विभाग की टीम को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा। डीएफओ गढ़वाल ने बताया कि गुलदार के शव का पोस्ट मार्टम करवाकर नष्ट कर दिया गया है। वहीं मामले में आरोपी ग्रामीणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleमाउंटेन बाइकिंगः व्यासी घाटी में जुटने लगे हैं देश-विदेश से साइकिलिस्ट
Next articleसियासतः कर्नल कोठियाल समर्थकों संग बीजेपी में शामिल, सीएम धामी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here