पौड़ी। प्रदेश में साइबर ठगों के हौंसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। रोजाना साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अब साइबर ठग फेक फेसबुक और वाट्सएप्प आईडी बनाकर पैसा की डिमांड कर रहे हैं। इन ठगों के इतने हौंसले बुलंद हो चले है कि अब ये बड़े अधिकारियों की फेक आईडी बनाकर पैसा उगाही करने लगे है। ऐसा ही एक मामला पौड़ी में सामने आया है। जहां साइबर ठगों ने मण्डलीय अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट की फर्जी फेसबुक आई बनाकर पैसे उगाने का जरिया बनाया। इसको लेकर महावीर सिंह बिष्ट ने पौड़ी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक महावीर सिंह बिष्ट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है। और इस फेसबुक आईडी के जरिये वह व्यक्ति उनके परिचितों से पैसों कि डिमांड कर रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि एक पूर्व शिक्षिका से भी अज्ञात व्यक्ति ने उनके नाम से वाटसएप्प आईडी के जरिये पैसों की मांग की है।
महावीर बिष्ट पुलिस को दी शिकायत में बताया कि यह अज्ञात व्यक्ति उनके नाम का इस्तेमाल कर उनके परिचितों से पैसों की डिमांड कर रहा है इससे उनकी छवि धूमिल हो रहा है। उन्होंने पुलिस से इस सम्बन्ध में कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
