देहरादून। बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट का धरना 80वें दिन भी जारी रहा। डिप्लोमा फार्मासिस्ट का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं बेरोजगार डिप्लोमा फार्मोसिस्ट नियुक्ति समेत मांगों को लेकर दिवाली के दिन भी धरने पर डटे रहे। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।
प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा (एलौपैथिक) फार्मासिस्ट विगत 19 अगस्त से एकता बिहार में आंदोलनरत है। बेरोजगार फार्मासिस्ट ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई त्रिस्तरीय वार्ता में आईपीएचएस के मानकों में शिक्षिलता प्रदान करने की सहमति बनी थी पर अभी
तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघके प्रदेश अध्यक्ष महादेव गौड़ ने बताया कि आठ दिन के आमरण अनशन के बाद मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण में जल्द सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
वहीं कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने धरनास्थल पर आकर अनशन खुलवाया था। ऐसे में उन्हें उम्मीद थी कि जल्द राज्य सरकार इस सम्बन्ध में कोई निर्णय लेगी पर अभी तक कुछ नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि जब 536 पदों को यथावत् रखने, 1368 पदो के सृजन सम्बन्धी आदेश एव पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन जारी नहीं होता है तब तक धरना जारी रहेगा।
धरना देने वालो में जयप्रकाश, जगदीश, अरूण, बिपुल, अलीशा, रविन्द्र, कुलदीप, पमिता, राकेश, अनुज, प्रमोद, विजय मौजूद रहे।