Home उत्तराखंड बालिका विद्यालय में पढ़ रहे बालकों को दी जा रही फर्जी अंकतालिकाएं,...

बालिका विद्यालय में पढ़ रहे बालकों को दी जा रही फर्जी अंकतालिकाएं, शिक्षिका के पति ने की प्रधानाचार्या से अभद्रता!

91
0

राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांग बसोला विकास खंड थलीसैंण पिछले कुछ समय से विवादों का केंद्र बना हुआ है। यहां अब नया खुलासा सामने आया है। हाल ही में राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांग बसोला में नियम विरुद्ध बालकों को प्रवेश देने का मामला सामने आया था। और अब यहां की प्रधानाचार्या के एक पत्र में सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांग बसोला की प्रधानाचार्या द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी थलीसैंण को भेजी गई जांच आख्या के लीक हुए दस्तावेजों के अनुसार प्रधानाचार्या ने अपने ही विद्यालय की शिक्षिका के पति पर आरोप लगाया है कि वे विद्यालय में अक्सर आकर प्रधानाचार्य के साथ अभद्रता करते रहे हैं जिसकी शिकायत विभाग से की गई परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस विद्यालय में विवादों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।

दूसरी ओर राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल सिंह नेगी ने प्रेस को बताया कि इस विद्यालय में नियम विरुद्ध पढ़ रहे बालकों को दी जा रही अंकतालिकाएं शिक्षा परिषद के प्रतिबंध के कारण फर्जी हैं एवम ऐसा कर विद्यालय इन बालकों के भविष्य के साथ बहुत बड़ा मजाक कर रहा है साथ ही बताया कि यदि नए सत्र तक ही इस विद्यालय को कन्या विद्यालय से सामान्य श्रेणी में परिवर्तित कर बालकों को नियम अनुरूप शिक्षा प्राप्त करने का अवसर नहीं दिया गया तो संगठन जिलाधिकारी कार्यालय पौड़ी पर धरना प्रदर्शन करेगा और जरूरत पड़ने पर शिक्षा मंत्री का घेराव भी किया जाएगा।

साथ ही कृपाल सिंह नेगी ने कहा कि विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ किए जा रहे गोरखधंधे पर की जा रही लीपापोती को को बंद करवाने और पहाड़ के सीधे साधे बालकों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा का उनका अधिकार दिलवाने को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल हर प्रकार के आंदोलन को तैयार है।

Previous articleस्वतन्त्रता सेनानी “चौ. सत्येन्द्र सिंह कला एवं साहित्य रत्न पुरस्कार” की देहरादून से होगी शुरुआत
Next articleभाषण, भजन और स्वच्छता कार्यक्रमों के साथ मनाई गांधी- शास्त्री जयंती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here