पौड़ी। थाना कालागढ़ पुलिस ने सिंचाई विभाग में हुई चोरी के आरोप में एक अभियुक्त को हिरासत में लिया है। अभियुक्त सिंचाई विभाग में ही कार्यरत् है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन और 13 हजार 5 सौ रुपये भी बरामद किये।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को वरिष्ठ सहायक शिविर प्रबंध खण्ड ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दफ्तर में 40 हजार रुपये चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। छानबीन और चैकिंग के दौरान चोरी के इस मामले में हनुमान मंदिर बैरियर के पास एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रदीप सिंह गुंसाई पुत्र स्व० धनवीर सिंह गुसाई निवासी 140 नई कालोनी कालागढ़ बताया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रदीप सिंचाई विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत् है और नशे का आदी है। नशे का आदी होने के चलते अभियुक्त कर्जजार हो गया था। और कर्ज की रकम को चुकाने के लिए अपने ही आफिस में चोरी कर बैठा। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
