देहरादून। उत्तराखंड तंबाकू मुक्त कोएलिशन (UTFC) के तीसरी त्रैमासिक बैठक का आयोजन होटल पर्ल ग्रैंड देहरादून में किया गया। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) उत्तराखंड के निदेशक डॉक्टर सरोज नैथानी मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने दीप प्रज्जवलित करते हुए बैठक का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम में ’द यूनियन साउथ ईस्ट एशिया, दिल्ली के डिप्टी रीजनल डायरेक्टर डॉ राणा जे सिंह, स्पेशल गेस्ट वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
सेवानिवृत्त नौसेना अफसर अनिल अग्निहोत्री ने स्वागत करते हुए UTFC के बारे में बताया कि यह संस्थानों या संगठनों का एक समूह है जो राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के कार्यान्वयन में राज्य तंबाकू नियंत्रण सेल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग का समर्थन करेगा। गठबंधन बनाने का व्यापक उद्देश्य राज्य में प्रभावी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की वकालत करना है। नीतिगत स्तर पर तम्बाकू मुक्त उत्तराखंड की वकालत करना, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ (dlcc) राज्य तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ (slcc) को तंबाकू नियंत्रण पर रणनीतिक सुझाव, विचार प्रदान करना है।
बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) उत्तराखंड के निदेशक डॉक्टर सरोज नैथानी ने कहा की उत्तराखंड तंबाकू मुक्त कोएलिशन UTFC बहुत ही सहरानीय काम कर रही है। उन्होनें बालाजी सेवा संस्थान के तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में सहयोग की सराहना की। उन्होने सरकार के प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा के वह सभी स्कूल, धार्मिक स्थल, हॉस्पिटल, कार्य स्थल को तंबाकूमुक्त बनाने हेतु प्रयासरत है।
द यूनियन साउथ ईस्ट एशिया, दिल्ली के डिप्टी रीजनल डायरेक्टर डॉ राणा जे सिंह ने बताया की 90 फीसदी मुंह के कैंसर के मामले तम्बाकू का सेवन करने से होते हैं। (GATS) 2016.17 अध्ययन के अनुसार केवल उत्तराखंड में ही 26.5 फीसदी आबादी तम्बाकू का सेवन करते है। इस बेहद गंभीर विषय पर सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम (COTPA 2003) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति आम जानमानस को जागरूक किया जाना बेहद जरूरी है।
डॉ राणा जे सिंह ने ‘आओ गांव चलें’ का नारा देते हुए कहा की हमें अपने गावों को भी तम्बाकू मुक्त करने के लिए प्रयास करने होंगे।
बैठक में डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल, एसोसिएट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ़ कम्युनिटी मेडिसिन, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश ने भी हिस्सा लिया और तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु UTFC को पूर्ण सहयोग में एम्स की प्रतिबद्धता को दोहराया।
बालाजी सेवा संस्थान के निदेशक अवधेश कुमार, विख्यात दंत चिकित्सकऔर सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ विमलकांत नौटियाल, सेवानिवृत्त नौसेना अफसर अनिल अग्निहोत्री आदि ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा सम्बंधी अपने विचार रखे।