Home उत्तराखंड सहसपुर ब्लाक में तीन दिनी खेल महाकुम्भ शुरू

सहसपुर ब्लाक में तीन दिनी खेल महाकुम्भ शुरू

279
0

सहसपुरः सहसपुर ब्लाक में सोमवार को तीन दिनी खेल महाकुम्भ का आगाज हो गया है। स्थानीय शंकरपुर मिनी स्टेडियम में मुख्य अतिथि सहसपुर की ब्लाक प्रमुख सीमा नेगी ने इस खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता राकेश सिंह नेगी इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इस खेल महाकुम्भ में 400 प्रतियोगी हिस्सा ले रहे है जिनमें बालक वर्ग में 250 एवं बालिका वर्ग में 150 प्रतियोगी शामिल हैं।

बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सीमा नेगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है। बच्चों में नेतृत्व की भावना विकसित करने के लिए खेल आवश्यक हैं।

विशिष्ट अतिथि राकेश सिंह नेगी ने कहा कि स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। स्वस्थ जीवन ही सफलता प्राप्त करने की कुंजी है। इस तरह खेल हमारे जीवन को सफल बनाने मे सहायक है। खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं है। बल्कि खेल शरीर के साथ-साथ मानसिक विकास में भी सहायक है। इससे मनुष्य आत्मविश्वासी एवं प्रगतिशील बनता है।

इस मौके पर प्रधान शंकरपुर बेबी रानी, कालू राम, संजय कुमार बीडीओ सहसपुर मीना बिष्ट, पूर्व बीडीसी अमित नेगी, आशीष कुमार, खेल विभाग से ,रविंद्र फोनिया, क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी, क्षेत्रीय युवक समिति अध्यक्ष राजीव रावत, देवेंद्र पंवार, पार्वती चौहान, राकेश कुमार, प्रवीण खान मौजूद रहे।

खेल महाकुम्भ के पहले दिन के नतीजे

बालिका वर्ग में विजेता
400 मीटर दौड़ में मधु पहले स्थान पर रहीं।
800 मीटर दौड़ में खुशी शर्मा पहले स्थान पर रही।
3000 मीटर दौड़ में निकिता पहले स्थान पर रही।
लम्बी कूद में अंजलि प्रथम स्थान पर रहीं।

बालक वर्ग में विजेता
3000 मीटर वर्ग भारत विेजेता रहे।
800 मीटर आदित्य प्रथम

Previous articleकांग्रेसी बूथ अध्यक्ष चलायेंगे सदस्यता अभियान
Next articleवायदा याद दिलाने शिक्षा निदेशालय पहुंचे डायट डीएलएड प्रशिक्षित, आठ अक्टूबर से था नियुक्ति देने का वायदा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here