Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड में 18 मई तक सख्त कोरोना कर्फ्यू

उत्तराखण्ड में 18 मई तक सख्त कोरोना कर्फ्यू

555
0

देहरादून। उत्तराखण्ड में 11 मई से लेकर 18 मई तक कोविड कफ्र्यू जारी रहेगा। सोमवार को आवश्यक सेवाओं की दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुली रहेंगी।

प्रदेशभर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश सरकार पर सम्पूर्ण लाॅकडाउन का दबाव बना हुआ है। फिलहाल राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू का सख्ती से लागू करते हुए कोरोना की चैन को तोड़ने का प्रयास कर रही है। सुखद खबर ये है कि पिछले दिनों के मुकाबले रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलो में कमी आई है।

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड के बढ़ते खतरे और जीवन को बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में 11 मई से 18 मई कोविड कर्फ्यू जारी रखने का फैसला लिया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि सोमवार 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण भी शुरू हो जाएगा। इस टीकाकरण की शुरूआत मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत राधा स्वामी सत्संग प्रांगण देहरादून से करेंगे।

Previous articleयूपीईएस और सेवा इंटरनेशनल ने प्रदेश को दिए आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स
Next articleपिता को खो चुकी बेटी की मदद के लिए आगे आए पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here