Home उत्तराखंड सहसपुर विधानसभाः बनोवाला में स्वयं सहायता समूह की बैठक, राकेश नेगी ने...

सहसपुर विधानसभाः बनोवाला में स्वयं सहायता समूह की बैठक, राकेश नेगी ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

288
0

सहसपुर। मंगलवार को सहसपुर विधान सभा के तहत ग्राम पंचायत बनोवाला में राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायत समूह से जुड़ी महिलाओं की सहसपुर ब्लाक प्रमुख सीमा नेगी ने बैठक ली। इस बैठक में बड़ी तादाद में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने हिस्सा लिया। बैठक में सीमा नेगी ने स्वयं सहायता समूहों को ब्लाक के जरिये हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता राकेश सिंह नेगी ने कहा कि अधिकारों की रक्षा करते हुए समाज में बराबरी का दर्जा हासिल करने के लिए महिलाओं का आत्मनिर्भर होना जरूरी है। आत्मनिर्भर महिला ही पुरुष प्रधान समाज में खुद के लिए सम्मानजनक स्थान हासिल कर सकती है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़ी बहनें आत्मनिर्भरता की बड़ी इबारत लिख रही हैं। उन्होंने कहा कि वे समूहों की बहनों के हर सुख दुख के साथ में है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं सहायता समूह की बहनों की हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

बैठक में पूर्व बीडीसी लक्ष्मी चौधरी, यशवत चौधरी समेत बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं भी उपस्थित ही

Previous articleकेदारनाथ विधायक की मेहनत लायी रंग, वंचित बालिकाओं को मिलेगा नंदा गौरा योजना का लाभ
Next articleअफगानिस्तान से सकुशल वापस लौटे उत्तराखण्ड वासियों का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here