Home उत्तराखंड सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ करेगा प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ

सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ करेगा प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ

873
0
फाइल फोटो

देहरादून। प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ का धरना 24वें दिन भी जारी रहा। गौरतलब है प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर है लेकिन सरकार की ओर से अभी तक उनकी 14 सूत्री मांगों को लेकर कोरे आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है।

महासंघ के अध्यक्ष महादेव गौड़ ने कहा कि रविवार को महासंघ की ओर से सरकार के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगार फार्मासिस्ट लगातार पिछले 19 अगस्त से अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर हैं, लेकिन अभी तक सरकार के किसी भी जिम्मेदार ने बेरोजगार फार्मासिस्टों की कोई सुध नहीं ली है। फार्मासिस्टों में लगातार रोश बढ़ता जा रहा है। गौरतलब है कि 30 अगस्त 2021 को विभागीय मंत्री द्वारा फार्मासिस्ट की 14 सूत्री मांगों को आगामी कैबिनेट में लाए जाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक इस तरह की कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है, लिहाजा बेरोजगार फार्मासिस्ट सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए धरना स्थल पर यज्ञ करेगा।

बेरोजगार फार्मासिस्ट संघ के सचिव रंजन धनगर ने कहा है कि जब तक उनकी मांगों को लेकर शासनादेश जारी नहीं होता तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे और यदि सरकार की तरफ से जल्द ही 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती, तो महासंघ उग्र आंदोलन के लिए विवश हो जायेगा।

टिहरी ईकाई के मीडिया प्रभारी हरिप्रकाश सेनवाल ने कहा कि बेरोजगार फार्मासिस्ट अपनी जान जोखिम में डालकर धरने पर बैठे हैं। बरसात के चलते धरनास्थल में अक्सर पानी भर जाता है। धरनास्थल पर करंट फैलने से हमारे तीन साथी घायल हो चुके हैं। लेकिन सरकार में बैठे जिम्मेदार बेरोजगार फार्मासिस्टों के हाल-चाल जानना भी मुनासिब नहीं समझते।

धरने देने वालों में है जय प्रकाश, सुधीर, धनपाल, रवि पाल, हरिप्रकाश, राकेश, अलीशा, संतोष, इन्दु, यमुना, विजय अरुण, पूनम, मनोज, विनोद, प्रवीन आदि उपस्थित रहे।

Previous articleबड़ी खबरः इस मुख्यमंत्री ने भी दिया इस्तीफा, हाईकमान करेगा नए मुख्यमंत्री के नाम का फैसला
Next articleपूर्व सीएम ने सोडा सरौली में भूस्खलन क्षेत्रों में नुकसान का लिया जायजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here