सहसपुर। सेलाकुई में देर रात सड़क हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि छात्र कंटेनर की चपेट में आकर नीचे दब गए थे।
मिली जानकारी के मुताबिक सेलाकुई मार्केट में बीती देर रात रोड पर खड़े खनन सामग्री से भरे एक डंपर से कंटेनर टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर से टकराने के बाद कंटेनर पेड़ से भी टकराया। जिससे कंटेनर की चपेट में पास खड़े तीन छात्र आ गए। इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस के अनुसार घटना में मनीष (19) पुत्र सियाराम निवासी लखनऊ हाल निवासी बायाखाला सेलाकुई, विशाल त्रिपाठी (20) निवासी शाहजहांपुर हाल पता बयां काला सेलाकुई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में प्रियांश (19) पुत्र राकेश निवासी निहाल गांव टिहरी गढ़वाल, हाल निवासी बाया खाला घायल हो गया. जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।