Home उत्तराखंड त्रिवेन्द्र सरकार 300 करोड़ से सुधारेगी सड़कों की राइडिंग क्वालिटी

त्रिवेन्द्र सरकार 300 करोड़ से सुधारेगी सड़कों की राइडिंग क्वालिटी

695
0

देहरादून। सड़क सुरक्षा एक गंभीर मुददा है। त्रिवेन्द्र सरकार सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने निर्देश दिए हैं कि सड़कों को चैड़ा और गड्ढा मुक्त करके उसकी राइडिंग क्वालिटी में सुधार लाया जाए। इसी कड़ी में केन्द्र सरकार ने उत्तराखण्ड के लिए 300 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है, जिससे प्रदेशभर में कुल 1400 किमी लम्बी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर उन पर ब्लैक टॉपिंग की जानी है। फौरीतौर पर यह काम शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने आगामी 31 मार्च से पहले इस काम को हर हाल में पूरा करने को कहा है।

उत्तराखंड में पहाड से लेकर मैदान तक गड्ढायुक्त सड़कों से लोगों को जल्द ही निजात मिल जाएगी। केंद्र से मिली विशेष सहायता के तहत करीब तीन सौ करोड़ की लागत से राज्य भर में करीब 14 सौ किमी लंबी सड़कों की राइडिंग क्वालिटी बढ़ाने के लिए ब्लैक टॉप करने का काम शुरू हो गया है। अच्छी बात ये है कि ये काम इन तीन महीनों में यानि की मार्च तक कंपलीट होना है। अकेले देहरादून में 483 किलोमीटर लंबी सड़कों को ब्लैक टॉप किए जाने का टारगेट है। चूंकि इस बजट से 1400 किलोमीटर लम्बी सड़कों को ही दुरुस्त किया जाना है लिहाजा ब्लैक टाप के लिए शहरों और आबादी क्षेत्रों से लगी सड़कों को प्राथमिकता दी जा रही है। यह काम शीतकाल में होना है तो इसकी गुणवत्ता बनाए रखने के लिए विशेष कैमिकल का यूज किया जा रहा है। काम हर हाल में मार्च तक फाइनल करना होगा, अन्यथा केंद्रीय मद का ये पैसा लैप्स हो जाएगा। काम मानक के अनुरूप ही हो इसलिए समय-समय पर थर्ड पार्टी जांच के लिए भी टीमें गठित की गई हैं। थर्ड पार्टी को निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण और गणुवत्ता चैक करने का पूरा अधिकार दिया गया है। इस पूरी कवायद का मकसद यह है कि उत्तराखण्ड में सड़कों के सफर को सुरक्षित बनाया जाए।

Previous articleपत्रकार राजेश बहुगुणा और विजय रावत के खिलाफ जबरन वसूली का मुकदमा दर्ज
Next articleशिक्षिका के प्रयासों की चारों तरफ प्रशंसा, लाॅकडाउन में किया बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here