Home उत्तराखंड सेेनापति के तौर पर अजेय है त्रिवेन्द्र

सेेनापति के तौर पर अजेय है त्रिवेन्द्र

361
0
फाइल फोटो

देहरादून। त्रिवेन्द्र सिंह रावत के प्रदेश की कमान संभालने के बाद बीजेपी प्रदेश में हर चुनाव में जीत का पताका फहराती आई है। त्रिवेन्द्र सरकार का कामकाज जनता की अदालत की कसौटी में खरी उतरी है।

सीएम त्रिवेन्द्र रावत की अगुवाई में प्रदेश में धरातल पर पहुंचे विकास से खुश होकर प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव में पांचों संसदीय सीट भाजपा की झोली में डाल दी।इसके अलावा त्रिवेन्द्र के नेतृत्व में भाजपा थराली और पिथौरागढ़ उपचुनाव में रिकार्ड वोटों से जीतने में कामयाब रही। 2018 में हुए नगर निगम चुनावों में भाजपा ने प्रदेश के सात में पांच नगर निगमों में कमल खिलाने में कामयाब रही। पंचायत चुनाव में भी पार्टी ने रिकार्डो मतों से जीत दर्ज कराई।
त्रिवेन्द्र रावत अपने चुनाव प्रबंधन को कौशल उत्तर प्रदेश और झारखण्ड में दिखा चुके।

Previous articleअभी-अभीः दुष्यंत गौतम का बड़ा बयान, त्रिवेन्द्र बने रहेंगे सीएम
Next articleअभी-अभीः मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here