Home उत्तराखंड आक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करते दो गिरफ्तार

आक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करते दो गिरफ्तार

454
0

देहरादून। पटेलनगर पुलिस ने आॅक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करते दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपित चण्डीगढ़ से 1 हजार रूपये में आक्सीजन मीटर लाकर देहरादून में इसे 15 हजार रूपये में बेचते थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून डा० योगेन्द्र सिंह रावत ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया था जिसमे उनके द्वारा आक्सीजन ,जीवन रक्षक दवाईयां व मेडिकल उपकरणो की कालाबजारी रोकने हेतु निर्देश दिये थे। जिनके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल व क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार द्वारा इस सम्बन्ध मे बड़ी कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी पटेलनगर को निर्देशित किया गया था। जिस पर थाना प्रभारी पटेलनगर प्रदीप कुमार राणा द्वारा चैकी प्रभारी बाजार विवेक भण्डारी के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर कार्यवाही की गई।

पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुये क्षेत्र में पडने वाले अस्पतालों के अन्दर सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मी नियुक्त करते हुये मेडिकल स्टोर ,आक्सीजन भण्डार व अन्य स्थानों पर जानकारी प्राप्त की गयी ।इ सी दौरान में बुधवार रात्रि 19.30 बजे मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी पटेलनगर को सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति आक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी कर रहे है जिसका नम्बर मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी को दिया गया।

इस पर पुलिस टीम को उक्त नम्बर देकर कस्टमर बनकर बात की गयी जिस पर उक्त व्यक्ति द्वारा 01 आक्सीजन फ्लोमीटर 15000 रूपये में दिये जाने की बात कही। पुलिस टीम द्वारा 12500 रूपये में खरीदने को कहा जिस पर उक्त व्यक्ति डिलीवरी के लिए तैयार हो गया।

उक्त व्यक्ति द्वारा नई सब्जी मण्डी पटेलनगर पर डिलीवरी हेतु बुलाया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों को मय 06 आक्सीजन फ्लोमीटर मय वाहन संख्या HP1D4194 आल्टो कार के साथ गिरफ्तार किया गया।

पकडे व्यक्ति द्वारा अपना नाम प्रिंस काम्बोज व शिवम कुमार बताया। मौके पर पुलिस टीम द्वारा पकडे गए आक्सीजन फ्लोमीटर के बिल मांगे गए तो दिखाने में असर्मथ रहे। पूछताछ में प्रिंस काम्बोज द्वारा बताया कि मैं यह आक्सीजन फ्लोमीटर जिरफपुर चण्डीगढ में स्थित कम्पनी डेल्टा टी टैक से लाता हूँ कुछ आक्सीजन फ्लोमीटर मैं उतराखण्ड चैरिटिबिल अस्पताल राजपुर रोड में देता हूँ बाकी मैं व शिवम आगे ब्लैक में बेच देते थे आजकल आक्सीजन फ्लोमीटर में काफी मुनाफा है यह आक्सीजन फ्लोमीटर करीब 1000 रूपये का कम्पनी से मिल जाता है व यहाँ पर मुँह मांगी कीमत 15000 रूपये तक मिल जाती है।

Previous articleकालाबाजारियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाईः मुख्य सचिव
Next articleसीएम तीरथ ने किया रायपुर स्टेडियम स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here