Home उत्तराखंड पुंछ में आंतकियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद

पुंछ में आंतकियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद

315
0

देहरादून। पुंछ में हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए। वहां आंतकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के दौरान दोनों शहीद हुए।

शहीद जवानों के नाम रायफलमैन विक्रम सिंह नेगी और योगंमबर सिंह हैं। 26 वर्षीय विक्रम सिंह नेगी विमान, नरेंद्रनगर, टिहरी के हैं। वहीं 27 वर्षीय योगंबर सिंह सांकरी, त्रिशुला तहसील पोखरी, चमोली जिले के हैं। दोनों जवानों की शहादत की सूचना गांव में पहुंचते ही शौक का माहौल है।

बता दें कि बीते कुछ दिनों में आंतकियों की घुसपैठ के चलते पुंछ में सेना सर्च ऑपरेशन चल रहा है। वहां कई जगह सेना और आंतकियों में मुठभेड़ हुई है।

Previous articleछात्रवृत्ति घोटालाः समाज कल्याण अधिकारी रहते खुद का करते रहे कल्याण, अब एसआईटी ने किया गिरफ्तार
Next articleचार धामों के कपाट नवम्बर में होंगे बंद, चारधाम देवस्थानम बोर्ड ने तय की तारीखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here