ऋषिकेश। वीकेंड पर दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए दो पर्यटक अलग-अलग स्थानों पर गंगा में नहाते समय डूब गए। दोनों की तलाश के लिए एडीआरएफ और पुलिस टीम ने सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया
पुलिस को सूचना मिली की सच्चा धाम के नीचे गंगा नदी में नहाते वक्त एक व्यक्ति डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबने वाले व्यक्ति के परिजनों से पूछताछ की तो, उन्होंने बताया कि वह परिवार सहित नहाने आए था। तभी अचानक राहुल राज नहाते समय डूब गया। राहुल की खोजबीन के लिए जल पुलिस सर्च अभियान चला रही है। पुलिस ने बताया कि राहुल राज (उम्र 27 वर्ष) पुत्र परमानंद गुप्ता निवासी मुर्तुजी गंज थाना मेहंदीगंज, पटना बिहार का निवासी है।
दूसरी घटना शिवपुरी के आईटीबीपी कैंप के नजदीक की बताई जा रही है। चौकी शिवपुरी को सूचना मिली कि एक व्यक्ति आईटीबीपी कैंप के पास नहाते समय गंगा नदी में डूब गया है। मौके पर चौकी प्रभारी मयफोर्स मौके पर पहुंचे। जानकारी में पता चला कि डूबने वाला युवक आशीष कुमार (उम्र 29) पुत्र रोहताश, निवासी कराला, थाना कंजावाला दिल्ली से चार दोस्त के साथ घूमने आया था।
पुलिस के मुताबिक अपने दोस्तों के साथ आशीष सुबह 9 शिवपुरी पहुंचा और सीधे आईटीबीपी कैंप के पास गंगा नदी में नहाने चला गया। नहाते समय आशीष अचानक गंगा नदी में डूब गया।