Home उत्तराखंड उधम सिंह नगरः अवैध कच्ची शराब बिक्री के आरोपियों के खिलाफ आबकारी...

उधम सिंह नगरः अवैध कच्ची शराब बिक्री के आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज

351
0


रूद्रपुर। उधम सिंह नगर पुलिस मादक पदार्थों बिक्री और तस्करी करने वालों के खिलाफ पैनी नजर रखे हुए। गुरूवार को पुलिस ने नशे की कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुहिम चलाई। जिसमें पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप पुलिस ने एक अभियुक्त को हिरासत में लिया है। पूछताछ में अभियुक्ता ने अपना नाम गुरनाम कौर पत्नी प्रेम सिंह निवासी गढ्डा कालोनी, थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर बताया हैं। पुलिस ने अभियुक्ता के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम के साथ बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


एक अन्य मामले में ट्रांजिट कैंप पुलिस ने अभियुक्त शिवा मण्डल पुत्र नित्या नंद मंडल निवासी वार्ड नं 4आजाद नगर थाना ट्राजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर को अवैध कच्ची शराब बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अटरिया पुलिस के पास आरोपी के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। शिवा मण्डल के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट में कार्रवाई की है। दूसरा मामला थाना पंतनगर का है। जहां पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त आबिद पुत्र मोहम्मद इदरीश निवासी झा कॉलोनी थाना पंतनगर जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्त में मुकदमा दर्ज किया है।
तीसरा मामला जिले के थाना किच्छा क्षेत्र का है। थाना किच्छा पुलिस ने हरीश नाथ पुत्र शिव नाथ निवासी वार्ड नंबर 11 सुनहरी किच्छा को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपी हरीश नाथ के कब्जे से 43 पाउच अवैध शराब बरामद किया।

Previous articleपौड़ी पुलिसः अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज
Next articleबोर्ड परीक्षाओं के लिए टिहरी जिले में 151 परीक्षा केन्द्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here