Home उत्तराखंड यूकेडी ने भाजपा विधायक विनोद चमोली के आवास का किया घेराव

यूकेडी ने भाजपा विधायक विनोद चमोली के आवास का किया घेराव

647
0

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने राष्ट्रीय पार्टियों के खिलाफ किए गए आंदोलन की शुरुआत करते हुए केंद्रीय महामंत्री किरन रावत के नेतृत्व में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली के आवास का घेराव किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही खेदजनक बात है कि भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता केवल जाति, धर्म, वर्ग विशेष पर जानबूझकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर समाज में अशांति फैला रहे हैं ताकि जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों परिसीमन, मूल- निवास, भू कानून से हट जाए।

हमारे सामने कई चुनौतियां हैं और राज्य के संसदीय मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल पहाड़ वासियों को विधानसभा में गालियां दे रहे हैं। यह एक सोची समझी चाल है। भारतीय जनता पार्टी राज्य आंदोलन को भुला देना चाहती है ताकि वह राज्य आंदोलन जिन उद्देश्यों को लेकर किया था उन उद्देश्यों पर पर्दा डाल सके और वह जाति ,धर्म के आधार पर आसानी से सत्ता पर काबिज हो सके।

मसूरी विधानसभा विधायक श्री गणेश जोशी के आवास का घेराव किया गया। केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत ने कहा पहाड़ियों के अपमान को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड राज्य को पूर्ण रूप से बर्बाद कर चुकी है। केंद्रीय महामंत्री राजेश्वरी रावत ने कहा यदि प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त नहीं किया गया तो यह आंदोलन एक उग्र आंदोलन के रूप में सड़कों पर दिखाई देगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।

कार्यक्रम में केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, वरिष्ठ नेता लकाफत हुसैन, केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवान, कार्यालय प्रभारी देवचंद उत्तराखंडी, केंद्रीय प्रवक्ता टीकम राठौर, पूर्व युवा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, रामपाल, बिपिन रावत, शशि गंगवाल, प्रवीण रमोला, भोला चमोली, वरिष्ठ नेत्री गीता बिष्ट, रजनी, नेगी, लक्ष्मी रावत, शकुंतला, रंजन रानी, चिंतन सकलानी, जबर सिंह पावेल ,अनिल डोभाल, संजीव सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Previous articleउत्तराखण्ड भाजपा ने की सांगठनिक जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा
Next articleतय समय सीमा पर पूर्ण हो पेयजल योजनाएंः डॉ. धन सिंह रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here