Home Uncategorized यूसीसी के लिव इन रिलेशन के विरोध में यूकेडी ने चलाया हस्ताक्षर...

यूसीसी के लिव इन रिलेशन के विरोध में यूकेडी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

1461
0

देहरादून। यूकेडी की केंद्रीय महिला अध्यक्ष रि. मेजर संतोष भंडारी के आह्वान पर यूसीसी के 2 बिंदु के विरोध में हस्ताक्षर अभियान घंटाघर स्थित इन्द्रमणि बडोनी की प्रतिमा के समीप चला। लेकिन कुछ समय बाद ही पुलिस ने हस्ताक्षर अभियान में पहुंचे उक्रांद कार्यकर्ताओं को अरेस्ट कर लिा। संतोष भण्डारी ने कहा कि उक्रांद अपनी संस्कृति, सभ्यता बचाने के लिए गलत आदेश का हमेशा विरोध करेगा।

उक्रांद का विरोध सिर्फ इन दो बिंदुओं लिव इन रिलेशन के प्रावधान और स्थायी निवास पर है, जिसको राज्य सरकार को संशोधित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस राज्य से हमारे प्रधानमंत्री, गृह मंत्री आते है और जहां पर बीजेपी की सरकार है वहां इस कानून को लागू क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तराखण्ड को अपनी प्रयोगशाला बना दिया है। भू कानून, मूल निवास हटा दिया। स्थाई निवास थोप दिया।

Previous articleनिर्वाचन आयोग उमेश कुमार एवं कुंवर प्रणव पर आजीवन चुनाव लड़ने पर लगाए प्रतिबंधः रविंद्र 
Next articleहरियाणा पुरुष और ओडिशा महिला टीम ने रग्बी सेवेंस में राष्ट्रीय खेल का स्वर्ण हैट्रिक किया पूरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here