Home उत्तराखंड यूकेडी नेता काशी सिंह ऐरी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद को बर्खास्त करने...

यूकेडी नेता काशी सिंह ऐरी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद को बर्खास्त करने की उठाई मांग

1106
0

देहरादून। यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक काशी सिंह ऐरी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते कहा कि विधानसभा में प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ियों को अभद्र भाषा का जो प्रयोग किया गया उसकी हम कठोर शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि तत्काल प्रेमचंद अग्रवाल को पद से बर्खास्त किया जाए। उन्होंने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में जिस अभद्र भाषा का प्रयोग किया उससे उत्तराखंड का जनमानस बहुत आहत है तथा इस वजह से आपसी सौहार्द में कमी आई है।

उन्होंने कहा कि टेक्निकल यूनिवर्सिटी में जो भी भ्रष्टाचार हो रहे हैं उनके संज्ञान लेकर उन पर कड़ी कार्यवाही करें तथा आगे उन्होंने कहा की कैंपस में जिस प्रकार का भ्रष्टाचार हाल ही में सामने आया है कि वन विभाग के बजट से अधिकारियों द्वारा अपने लिए आईफोन, लैपटॉप, फ्रिज, कूलर, टीवी आदि व्यक्तिगत सामान की खरीद की गई इस पर तत्काल कमेटी का गठन करते हुए जांच करवाई जाए तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।

कहा कि देवभूमि उत्तराखंड भ्रष्टाचार तथा माफियाओं की भूमि बनकर रह गया है। उत्तराखंड क्रांति दल स्पष्ट चेतावनी दे रहा है कि यदि भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगाई गई तो 1994 की तर्ज पर दूसरे आंदोलन के लिए सरकार तैयार रहे।

प्रेस वार्ता में संरक्षक सुरेंद्र कुकरेती, पंकज व्यास, राजेश्वरी रावत ,बहादुर सिंह रावत, विजय बौड़ाई, अनूप पवार ,देवचंद उत्तराखंडी ,पुष्कर सिंह गोसाई, मनोज कंडवाल, मनोज मिश्रा एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

Previous articleकन्या गुरुकुल परिसर मे महिला दिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम
Next articleयूकेडी केंद्रीय महामंत्री किरन रावत ने मुख्य सचिव को भेजा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here