Home उत्तराखंड यूकेडी ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

यूकेडी ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

71
0

रामपुर तिराहा। उत्तराखंड क्रांति दल के सभी सदस्य, प्रत्येक बर्ष की भांति इस बर्ष भी मुजफ्फरनगर स्थित शहीदों की शहादत की 30वीं बर्षी पर स्मारक स्थल पर पहुंचे। उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को नमन करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी।

शहीद स्थल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिये भाषण का “उक्रांद” के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल ने शहीद स्थल को भूमि दान करने बाले स्वर्गीय, पंडित महावीर शर्मा की मूर्ति स्मारक पर लगाने हेतु शासन के निर्णय को उचित ठहराया और राज्य के मूल मुद्दों को दरकिनार करने का आरोप लगाया।

उक्रांद के केंद्रीय उपाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट ने कहा मुख्यमंत्री ने भाषण तो बड़े-बड़े दिये किन्तु वास्तविक स्थिति वर्तमान मे बिल्कुल उलट है, देवभूमि जैसे राज्य मे बहन बेटियाँ के साथ आये दिन हत्या, बलात्कार की घटनाएं आम हो चुकी है। राज्य मे कानून व्यवस्था पुरी तरह दयनीय है, वर्तमान सरकार के मंत्रियो की कार्यशैली और मंशा अपना हित दल हित ही सर्वाेपरि हो चला है। बढ़ती बेरोजगारी, पलायन के साथ भु- कानून मूल निवास जैसे जनहित के मुद्दों पर धामी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, ना हीं लागू करने की मनसा दिखती है।

देहरादून के महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत, समाधि स्थल पर शहीदों को नमन करते हुए कहा राज्य का हित क्षेत्रीय दल उक्रांद मे ही सुरक्षित है, अलग राज्य और उत्तराखंड की पहचान की लड़ाई उक्रांद के दल नेताओं ने लड़ी थी, परिणाम स्वरूप पृथक राज्य का गठन हुया।

महानगर देहरादून के उपाध्यक्ष रामकुमार शंखधर, ने कहा राज्य मे बढ़ते अपराध पर धामी सरकार की कार्यशैली से संदेह पैदा हो रहा है इस सरकार के शासन मे देवभूमि मे अपराध बढ़े है वहीं राज्य मे आ रहे अतिथि और अपराधियों को लेकर सरकार की कोई नीति अभी तक समझ नही आई इस कार्यक्रम के दौरान दल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Previous articleभाषण, भजन और स्वच्छता कार्यक्रमों के साथ मनाई गांधी- शास्त्री जयंती
Next articleकेंद्र सरकार ने दी उत्तराखंड को जनजातीय छात्रावासों की सौगात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here