Home उत्तराखंड पूर्व सचिव समेत 5 अधिकारियों पर केस दर्ज करने की तैयारी, विजिलेंस...

पूर्व सचिव समेत 5 अधिकारियों पर केस दर्ज करने की तैयारी, विजिलेंस ने मांगी अनुमति

50
0

देहरादून। यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में आयोग के सचिव संतोष बडोनी, पूर्व परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी एवं तीन अनुभाग अधिकारियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। जांच के बाद विजिलेंस ने शासन को पत्र लिखकर पांचों अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की शासन से अनुमति मांगी है। ऐसे में शासन से अनुमति मिलते ही सभी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू होगी।

विजिलेंस जांच के अनुसार इस मामले में कई अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध पाई जा रही है। विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार पिछले 7 सालों में आयोग की ओर से 88 परीक्षाएं आयोजित करवाई गई। यह परीक्षाएं लखनऊ स्थित प्रिंटिंग प्रेस आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस की ओर से करवाई गई। कंपनी का रिकॉर्ड खराब होने के बावजूद भी आयोग के अधिकारियों ने किसी कंपनी से 88 परीक्षाएं करवा दी। ऐसे में अनियमितता पाए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगी है।

बताया जा रहा है कि शासन से अनुमति मिलते ही तत्काल आरोपित अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी भी हो सकती है।

Previous articleअंकिता भंडारी केसः जांच के बाद एसआईटी ने जोड़ी आईपीसी की धारा 354ए
Next articleस्वरोजगार अपनाकर लोस्तु बढ़ियारगढ़ क्वीली गाँव के उपेंद्र बने युवाओं के प्रेरणास्रोत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here