देहरादून। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट (एलोपैथिक) संघ जनपद देहरादून इकाई द्वारा जैन धर्मशाला में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा दून मेडिकल कॉलेज में मरीजों को फल एवं जूस वितरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन एवं प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सचिन जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि फार्मासिस्ट एक मजबूत समाज को बनाने में सही स्वास्थ्य सेवा अहम भूमिका निभाती है। एक फार्मासिस्ट समाज में कई जरूरी कार्य करता है जिसमें मरीजों को सही सलाह देना उनका सही इलाज करना और उनके लिए दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल है। फार्मासिस्ट्स के इसी योगदान के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल 25 सितंबर को वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया जाता है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने सबको बधाई देते हुए जैन भवन मंत्री संदीप जैन का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
जिला अध्यक्ष इंदू भंडारी एवं जिला उपाध्यक्ष आशीष पुरोहित, जिला महामंत्री अनिता आर्य, जिला कोषाध्यक्ष हरीश सेनवल के नेतृत्व में संघ से जुड़े फार्मासिस्टों ने लोगो को दवाइयों के प्रबंधन एवं वितरण में फार्मासिस्ट की भूमिका के संबध में जागरूक भी किया जिससे लोग अपने स्वास्थ्य की अच्छे से देखभाल कर सके।
कार्यक्रम में संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर रावत, प्रदेशकार्यकारी अध्यक्ष विनोद पंवार, शीशपाल कठैत जिला प्रभारी देहरादून, महीप बुटोला जिला प्रभारी रुद्रप्रयाग, मनोज चमोली जिला प्रभारी पौडी, अनिल सोनियाल, संदीप रावत, आरती सजवांव, आरती पूजा, विकास, नमिता ममता, गौरव मिश्रा, शशिकांत गैरोला, बड़ी तादाद में बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ के प्रशिक्षित बेरोजगार फार्मासिस्ट मौजूद रहे।