देहरादून। प्रशिक्षित बेरोजगार फार्मासिस्ट (एलो) महासंघ अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी धरना जारी रहा है। गौरतलब है कि अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट सहस्त्रधारा रोड एकता विहार में पर है। प्रदेशभर से डिप्लोमा बेरोजगार फार्मासिस्ट देहरादून एकता बिहार धरना स्थल पर पहुंचे और मांगों को लेकर अपनी एकजुटता दिखाई। गौरतलब है कि बेरोजगार फार्मासिस्ट महासंघ लम्बे समय से स्वास्थय उपकेन्द्रों में फार्मासिस्ट की नियुक्तियां और दूसरी तमाम मांगों को लेकर सालों से मांग कर रही है।
प्रशिक्षित बेरोजगार फार्मासिस्ट संघ टिहरी इकाई के मीडिया प्रभारी ने बताया कि एकता बिहार धरना स्थल पर महासंघ का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को महासंघ की अगुवाई में बेरोजगार फार्मासिस्ट स्वास्थ्य महानिदेशक का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा जब तक सरकार मांगों पर विचार नहीं करती तब तक बेरोजगार फार्मासिस्टों का आंदोलन जारी रहेगा।