Home उत्तराखंड यूसर्कः नई टिहरी में किया गया द्वितीय बाल युवा समागम का आयोजन

यूसर्कः नई टिहरी में किया गया द्वितीय बाल युवा समागम का आयोजन

157
0
#image_title

नई टिहरी। सोमवार को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट नई टिहरी में द्वितीय बाल युवा समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऑनलाइन सम्मिलित होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूसर्क द्वारा विकसित किए गए ई-कंटेंट के ऑफलाइन संस्करण का उद्घाटन करते हुए इसे यूसर्क का अभिनव प्रयास बताया। श्री धामी ने कहा कि ई-कंटेंट के द्वारा छात्र अपने स्थान पर ही उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।

उन्होंने यूसर्क की सराहना करते हुए कहा कि यूसर्क द्वारा किए जा रहे विभिन्न वैज्ञानिक कार्यक्रमों से प्रदेश के युवाओं में वैज्ञानिक अभिवृत्ति का विकास हो रहा है।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर डॉ अनीता रावत ने बताया कि यूसर्क द्वारा प्रदेश भर में 28 स्टैम (विज्ञान,प्रौद्योगिकी, अभियंत्रिकी एवं गणित) प्रयोगशालाओं की स्थापना की गई है। भविष्य में जल्द ही डाइट न्यू टिहरी में भी स्टेम प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी।

यूसर्क का प्रयास है कि प्रदेश सरकार की भावनाओं के अनुरूप शीघ्र ही प्रत्येक ब्लॉक में तथा तत्पश्चात प्रत्येक विद्यालय में स्टेम प्रयोगशालाओं की स्थापना की जाएगी।

यूसर्क शीघ्र ही डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से छात्रों को कौशल विकास के द्वारा स्वरोजगार की ओर प्रेरित किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे वैज्ञानिक कार्यक्रमों पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यूसर्क प्रदेश सरकार की वैज्ञानिक गतिविधियों को प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ललित मोहन चमोला ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को छात्रों के प्रोत्साहन हेतु अनुकरणीय बताया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ ओमप्रकाश नौटियाल ने यूसर्क द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए ई-कंटेंट के ऑफलाइन माध्यम का प्रायोगिक प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में जनपद के वर्ष 2022 में उच्च अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के कुल 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को रु 5000 की नगद धनराशि, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विज्ञान की विभिन्न विधाओं पर मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें जनपद स्तर के 82 टीमों द्वारा मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमश रु 10,000, रु 7000 एवं रु 5000 की धनराशि के साथ ही प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए।

विज्ञान प्रदर्शनी के विजेता
प्रथम स्थान काजल भट्ट कक्षा 11 राजकीय इंटर कॉलेज मैंड्खाल
द्वितीय स्थान सागर सिंह रावत कक्षा 12 राजकीय इंटर कॉलेज कैमरा केमर,
तृतीय स्थान विकास रावत कक्षा 12 राजकीय इंटर कॉलेज दुआधार

कार्यक्रम में 30 से अधिक विद्यालयों के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वैज्ञानिक डॉ ओम प्रकाश नौटियाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन देवेंद्र सिंह भंडारी प्राचार्य डाइट नई टिहरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र सिंह राणा, विनोद प्रसाद धौंडियाल जिला शिक्षा अधिकारी टिहरी, डॉ मंजू सुंदरियाल, रमेश रावत, इंजीनियर राजीव थापा, प्रदीप पवार पक्षी विशेषज्ञ, डॉ वीर सिंह रावत, सुमन नेगी, मीनाक्षी त्यागी, विनोद पेटवाल, चंद्रमणि, अलख नारायण दुबे, अशोक बडोनी, महिपाल सिंह राणा, डॉ विजय किशोर बहुगुणा, मीणा डोभाल सहित पांच सौ से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया।

Previous articleचमन लाल महाविद्यालय में मनाया गया ‘पराक्रम दिवस’
Next articleराष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here