Home उत्तराखंड उत्तराखण्डः हरियाणा में जीत की हैट्रिक पर भाजपा ने मनाया जश्न

उत्तराखण्डः हरियाणा में जीत की हैट्रिक पर भाजपा ने मनाया जश्न

47
0

देहरादून। भाजपा ने हरियाणा में हैट्रिक लगाने और जम्मू कश्मीर के शानदार प्रदर्शन पर जमकर जश्न मनाया है ।

पार्टी मुख्यालय में प्रचंड जीत की खबर आने के बाद कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त आतिशबाजी की। साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए ढोल पर जमकर नृत्य किया । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और भाजपा नेतृत्व के पक्ष में जमकर नारेबाजी की गई।

वहीं जीत को लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट की तरफ से जारी बयान में हरियाणा की जनता एवं कार्यकर्ताओं समेत पीएम श्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय श्री जे पी नड्डा और हरियाणा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को बधाई दी है। उन्होंने इस जीत को वहां डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों की जीत बताया है, विपक्ष की जातिवादी राजनीति पर राष्ट्रवादी विचारों की जीत बताया है, कांग्रेसी झूठे वादों पर भाजपाई गारंटी की जीत बताया है, संविधान के नाम पर भ्रम फैलाने वालों पर लोकतांत्रिक विश्वास की जीत बताया है, आरक्षण के नाम पर देश बांटने वाली सोच पर देश को एक बनाने वाली सोच की जीत बताया है ।

साथ ही उन्होंने हरियाणा में रहने वाले देवभूमि प्रवासियों द्वारा भाजपा उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने पर आभार व्यक्त किया। वहीं जीत को शानदार बनाने में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह पी धामी के नेतृत्व में हरियाणा चुनाव में गए उत्तराखंड के समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत को भी अहम बताया ।

वहीं इस जश्न के अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने को भाजपा सरकार के कामों और पार्टी संगठन के प्रयासों की जीत बताया। साथ ही उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर में भी पार्टी का प्रदर्शन बेहतर हुआ है । लेकिन वहां सबसे महत्वपूर्ण है धारा 370 हटाने के बाद शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न होना। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से जीत से बढ़े हौसले के साथ आगामी केदारनाथ उपचुनाव एवं निकाय चुनावों के लिए जुट जाने का आह्वाहन किया ।

जश्न के दौरान मुख्यालय में प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, श्री सौरभ बहुगुणा, विधायक श्री राम सिंह कैड़ा, श्री खजान दास, दायित्वधारी कैलाश पंत, डाक्टर देवेंद्र भसीन, श्रीमती मधु भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुकेश कोली, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल, रविंद्र कटारिया, विनोद सुयाल, सुभाष बड़थ्वाल, राजकुमार पुरोहित, श्रीमती सुनीता विद्यार्थी, अशोक वर्मा, रविंद्र वाल्मीकि , हेमराज बिष्ट “बजरंगी “समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Previous articleजल स्रोतों में जल उपलब्धता के लिए “स्प्रिंगशैड मैनेजमेन्ट प्लान” के तहत होगा कार्य: महाराज
Next articleउत्तराखंड सरकार के दोहरे मापदंड -गरिमा मेहरा दसौनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here