देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में लड़कों ने बाजी मारी है. 99.30 प्रतिशत लड़के हाईस्कूल की परीक्षा में पास हुए हैं. वहीं, लड़कियों का 10वीं में उत्तीर्ण प्रतिशत 98.86 रहा. जबकि, इंटरमीडिएट में लड़कियों ने बाजी मारी है. उनका पासिंग प्रतिशत 99.71 रहा है और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 99.40 रहा है.
हाईस्कूल में 146386 परीक्षार्थी पास हुए हैं. कुल परीक्षाफल 99.09 फीसदी रहा है. 23,688 परीक्षार्थी सम्मान सहित पास हुए हैं. 76,768 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.30 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.86 फीसदी रहा है. इंटर में 20955 परीक्षार्थी सम्मान के साथ पास हुए हैं. 63901 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं.
इस बार 12वीं में 1,18,130 छात्रों ने रेग्युलर और 4,068 छात्रों ने प्राइवेट आवेदन किया था. 10वीं बात करें तो 1,45,687 छात्रों ने रेग्युलर और 2,663 छात्रों ने प्राइवेट आवेदन किया था. 9वीं के परीक्षा परिणाम के आधार 10वीं के छात्रों को प्रमोट किया किया है. वहीं 11वीं के रिजल्ट के आधार पर 12वीं के छात्रों को प्रमोट किया गया है.