Home उत्तराखंड उत्तराखण्डः सात प्रतिशत महंगी हुई बिजली, नियामक आयोग ने जारी की नई...

उत्तराखण्डः सात प्रतिशत महंगी हुई बिजली, नियामक आयोग ने जारी की नई दरें

236
0

देहरादून। उत्तराखंड में बिजली दरों में करीब सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। विद्युत नियामक आयोग ने शुक्रवार को नई दरें जारी की। बीपीएल के 4.5 लाख उपभोक्ताओं, स्नो बाउंड उपभोक्ताओं और फिक्स्ड चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 25 पैसे, 101 से 200 यूनिट पर 30 पैसा, 201 से 400 यूनिट तक 40 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने बताया कि सोलर वाटर हीटर में छूट 75 रुपये प्रति 50 लीटर रखी गई है।

बता दें कि प्रदेश में बिजली के दामों में 8 से 11 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी। यूपीसीएल ने 23 से 27 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग की थी। जिसके सापेक्ष नियामक आयोग उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब से अपना फैसला लेने की बात कही थी। इस साल यूपीसीएल ने बिजली खरीद पर सालाना 1281 करोड़ का हवाला देते हुए मांग की थी कि बिजली की दरों में 23-27 फीसदी की बढ़ोतरी की जाए।

Previous articleउत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने घोषित किये 10वीं और 12 वीं कक्षा का रिजल्ट
Next articleयूटीयू में आयोजित किया गया इंटर कॉलेजिएट प्रोजेक्ट कंपटीशन, गोपेश्वर कैंपस की टीम रही अव्वल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here