देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के दस्ते में अब महिला कमांडो का दस्ता जुड़ गया है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड देश का चैथा राज्य बन गया है, जहां पुलिस विभाग में महिला कमांडो का दस्ता तैयार किया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को पुलिस लाईन देहरादून में उत्तराखण्ड की महिला कमांडो फोर्स एवं स्मार्ट चीता पुलिस का शुभारम्भ किया।
महिला कमांडो का ये दस्ता आतंकवाद निरोधी दस्ते का काम करेगा, जो प्रदेश में किसी भी आतंकवाद से निपटने का काम करेगा। इस दस्ते में फिलहाल 22 महिला कमांडो है। हरिद्वार महाकुंभ में इन कमांडो की तैनाती होगी। महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रदेश ने एक और अहम कदम उठाया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेशभर में स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को चलाने की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान महिला कमांडो दस्ते को निशुल्क प्रशिक्षित करने पर मोटिवेटर शिफूजी शौर्य भारद्वाज का आभार भी जताया। मुख्यमंत्री ने चमोली आपदा में सर्च और रेस्कयू अभियान की कमान संभालने वाली पांच महिला अधिकारियों की भी विशेष सराहना की।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान महिला कमांडो दस्ते को निशुल्क प्रशिक्षित करने पर मोटिवेटर शिफूजी शौर्य भारद्वाज का आभार भी जताया। मुख्यमंत्री ने चमोली आपदा में सर्च और रेस्कयू अभियान की कमान संभालने वाली पांच महिला अधिकारियों की भी विशेष सराहना की।