हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में पीएचडी की 107 सीटों के लिए कुल 678 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। परीक्षा 15 मई को राज्य के दो परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न होगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो० सोमेश कुमार ने बताया कि गढ़वाल क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए एसजीआरआर पीजी कॉलेज पथरीबाग, देहरादून और कुमाऊं क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए एमबी पीजी कॉलेज, हल्द्वानी में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 5 मई 2022 से डाउनलोड कर सकते हैं।
.उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी 23 विषयों में पीएचडी कराता है। इसमें जूलॉजी, बॉटनी, फिजिक्स, हिंदी इंग्लिश, संस्कृत, पत्रकारिता, समाजशास्त्र, समाज कार्य, वाणिज्य, कंप्यूटर, पर्यावरण, विज्ञान, इतिहास, होम साइंस, ज्योतिष, प्रबंधन, गणित, शिक्षा, लोक प्रशासन, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान शामिल हैं। परीक्षा के दौरान जो भी छात्र 50 फीसदी से अधिक नंबर लकर आएंगे, उनका साक्षात्कार किया जाएगा, जिसके बाद उनका पीएचडी में एडमिशन होगा।