Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने घोषित किये 10वीं और 12 वीं कक्षा...

उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने घोषित किये 10वीं और 12 वीं कक्षा का रिजल्ट

163
0

देहरादून। शुक्रवार को उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद हरिद्वार ने 10वीं एवं 12वीं कक्षा के नतीजे जारी किये। 10वीं के परीक्षा में उत्तरकाशी के राहुल व्यास और 12वीं में पौड़ी गढ़वाल के आयुष ममगाई ने प्रदेश में टॉप किया है।

उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड से इस बार दसवीं में 754 और 12वीं में 722 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिनमें कक्षा 10 की बोर्ड की परीक्षा में उत्तरकाशी के राहुल व्यास और 12वीं में पौड़ी गढ़वाल के आयुष ममगाई ने प्रदेश में टॉप किया।

प्रकाश व्यास श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्र हैं। जबकि आयुष ममगाई ब्रिगेडियर विद्दाधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ झोंजल, सितोनस्यूं पौड़ी गढ़वाल के छात्र हैं। दसवीं में श्री जयदयाल अग्रवार संस्कृत विद्याल श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के सक्षम प्रसाद ने प्रदेश में दूसरा और दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्याल हल्द्वानी नैनीताल के जगदीश चंद्र तिवारी ने तीसरा स्थान पाया।

12वीं में पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महाविद्याल ऋषिकेश के दीक्षांत डंगवाल और श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्याल देहरादून की रिंकी बरिहा ने प्रदेश में दूसरा स्थान पाया। वहीं पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महाविद्याल ऋषिकेश के नीरज बिजल्वाण और श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्याल के दिशु को तीसरा स्थान मिला।

Previous articleमहेन्द्र भट्ट बने राज्यसभा सांसद, उपराष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
Next articleउत्तराखण्डः सात प्रतिशत महंगी हुई बिजली, नियामक आयोग ने जारी की नई दरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here