देहरादून। शनिवार, को डी.ए.वी.(पीजी) कॉलेज में आईक्यूएसी एवं मंत्रणा समिति ने मिलकर उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला को बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया। हरेला के इस पर्व पर प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्रों द्वारा गुलमोहर, हरसिंगार तथा आम के पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण के साथ साथ प्राचार्य डॉ० के० आर० जैन ने सभी के जीवन में हर्ष एवं उत्साह की कामना करते हुए एवं पृथ्वी के संरक्षण की बात सबके सामने रखी। यह कार्यक्रम मंत्रणा समिति के ‘लोक एवं सांस्कृतिक क्लब’ की अध्यक्षा अंजली पंवार व समिति के उपाध्य्क्ष धीरज साना के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ० एस०पी० जोशी, डॉ० एस०के० सिंह, डॉ० एच०एस० रंधावा, डॉ० विनीत विश्नोई, डॉ० अतुल सिंह, डॉ० ओनिमा शर्मा, डॉ० जे०पी० मेहता, डॉ० शिखा नागलिया तथा अन्य अध्यापक, अध्यापिकायें एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
