देहरादून। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में गुरूवार को लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं विभागों के बीच बैठक हुई। सचिवालय में हुई इस बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकारी विभागों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की कार्यवाही की जाए।
उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि अगले 15 दिनों में आयोग को अध्याचन भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभाग ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से अध्याचन भेज सकते हैं। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसे पद जिनकी कार्यक्षेत्र व योग्यता समान है, उन पदों के लिए एक साथ परीक्षाएं करवाई जाएं।