Home उत्तराखंड बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्टों को मिला वेटनरी एसोसिएशन का समर्थन, धरना 13वें दिन...

बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्टों को मिला वेटनरी एसोसिएशन का समर्थन, धरना 13वें दिन भी जारी रहा

648
0

प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ का धरना 13वें दिन भी जारी रहा
देहरादून। प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ का धरना मंगलवार को 13वें दिन भी जारी रहा। वहीं बेरोजगार फार्मासिस्टों के इस आंदोलन को वेटनरी एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया है। एकता बिहार धरना स्थल में आज फिर बारिश के चलते पानी भर गया है।

महासंघ के अध्यक्ष महादेव गौड़ ने बताया कि अभी तक सरकार की ओर से बेरोजगार फार्मासिस्टों की 14 सूत्री मांगों को लेकर टालमटोल का रवैया दिखाई दिया है। उन्हांेने बताया कि पहले सरकार की तरफ से कोई भी जिम्मेदार फार्मासिस्टों की 14 सूत्री मांगों को लेकर बातचीत करने को भी तैयार नहीं था लेकिन हमारे आंदोलन की ये बड़ी कामयाबी है कि सरकार में बैठे जिम्मेदार अब बातचीत के लिए सामने आ रहे हैं। कहा कि जब तक सरकार की तरफ से बेरोजगार फार्मासिस्टों को ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता उनका ये आंदोलन जारी रहेगा।

महासंघ के टिहरी ईकाई में मीडिया प्रभारी हरिप्रकाश सेनवाल ने बताया कि बेरोजगार फार्मासिस्ट अपनी जान जोखिम में डाल कर धरने पर बैठे हुए हैं। एकता बिहार धरना स्थल पर बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। महासंघ ने प्रशासन से धरना स्थल दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है। लेकिन अभी तक प्रशासन ने धरने के लिए कोई दूसरी जगह एलाट नहीं की है। उन्होंने कहा विगत दिनों धरना स्थल पर पानी भर गया था जिससे वहां धरने पर बैठे तीन फार्मासिस्ट बिजली के करंट से झुलस गये थे। उन्होंने कहा ऐसे में वहां किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है। लिहाजा प्रशासन धरना स्थल दूसरी जगह एलाट करें।

गौरतलब है कि प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ वर्ष 2005-06 में उपकेन्द्रो पर सृजित फार्मासिस्ट के 536 पर आइपीएचएस मानकों में शिथिलता प्रदान करते हुए यथावत रखने, रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू करने 600 उपकेन्द्रों पर संविदा के आधार पर की जा रही भर्ती के बजाय नियमित भर्ती करने, 1368 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर फार्मासिस्ट के पद सृजित करने, राजकीय मेडिकल कालेजों में फार्मासिस्ट संवर्ग, पशु सेवा केन्द्रों एवं पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट के बजाय आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से दवा वितरण के प्रस्ताव पर रोक लगाने, सभी मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट की अनिवार्यता, कारागार विभाग में फार्मासिस्ट की लिखित परीक्षा निरस्त करने, वन विभाग में फार्मासिस्ट के पदो का सृजन, प्रस्तावित भेषज सेवा नियमावली में संशोधन, फार्मासिस्ट संवर्ग का पुनगर्ठन की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से एकता बिहार धरना पर है।

धरने देने वालों में महासंघ अध्यक्ष महादेव गौड़, मीडिया प्रभारी हरि प्रकाश सेनवाल, धनपाल सिंह रावत संजीव बलूनी, लव बीर सिंह चौहान, सलेंदर नौटियाल, प्रकाश आर्य, नरेश चंद्र पुरी, मनोहर सिंह बोरा जय प्रकाश जोशी, इंदु डंगवाल आदि शामिल रहे।

Previous articleकोविड की रोकथाम के लिए आयोजित कार्यशाला में जुटेंगे जनप्रतिनिधि, 7 सितम्बर को होगी कार्यशाला
Next articleमुख्यमंत्री धामी ने आपदाग्रस्त गांव जुम्मा किया दौरा, रेस्क्यू कार्य का लिया जायजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here