सहिया। सरदार महिपाल राजेंद्र स्नातक महाविद्यालय साहिया में हो रही उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षा सितंबर-अक्टूबर 2021 का बुधवार को कुलपति प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह नेगी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह नेगी ने परीक्षा केन्द्र की सभी व्यवस्थाओ को ठीक पाया। कुलपति ने कहा कि यह परीक्षा केन्द्र दुर्गम जनजातीय क्षेत्र के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये बनाया गया है। परीक्षा केन्द्र में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए 15 सितंबर से 5 अक्टूबर तक परीक्षा केंद्र में परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं।
वर्तमान सत्र की परीक्षाएं बहुविकल्पीय प्रश्न पत्रों के आधार पर ओएमआर उत्तर पत्रक के माध्यम से कराई जा रही है। इस मौके पर चेयरमैन अनिल सिंह तोमर,परीक्षा प्रभारी दीपक बहुगुणा, परीक्षा सहायक गम्भीर सिंह चौहान, सहायक प्राध्यापिका मनोजा चौहान, सहायक प्राध्यापिका प्रियंका चौहान, सुरेश चौहान, प्रियंका तोमर, किरन चौहान, अक्षय तोमर, रितेश चौहान, रितिका चौहान, उदयवीर शर्मा, शर्मिला चौहान आदि उपस्थित रहे।