Home उत्तराखंड रिश्वतखोरी के आरोप में विजिलेंस टीम ने कानूनगो को किया गिरफ्तार

रिश्वतखोरी के आरोप में विजिलेंस टीम ने कानूनगो को किया गिरफ्तार

85
0


देहरादून। डोईवाला तहसील में बुधवार को विजलेंस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। यहां विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते कानूनगो को मौके रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मोतीलाल कानूनगो के पद पर डोईवाला तहसील में तैनात है। उसने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की बतौर रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद शिकायत पर कानूनगो को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

शिकायतकर्ता ने बताया वे जब कानूनगो के पास काम के लिए गये तो उन्होंने काम के एवज में पैसों की डिमांड रखी। उन्होंने इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर पर की। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने बुधवार का दिन पैसे देने के लिए तय किया। उन्होंने रिश्वत लेने की शिकायत विजिलेंस टीम से की।

बुधवार उनकी शिकायत पर टीम ने कार्रवाई की। जिसके बाद कानूनगो को मौके से की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, कानूनगो को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। टीम के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी कानूनगो मोतीलाल हरिद्वार के ज्वालापुर का रहने वाला है और डोईवाला में कानूनगो के पद पर तैनात है।

Previous articleऋषिकेशः शिवपुरी में नहाते दिल्ली के तीन युवक डूबे, एक शव बरामद
Next articleजन-जन तक पहुंचायी जाए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारीः सूचना सचिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here