देहरादून। पत्रकार संगठन एवं स्वतंत्र भारत के मीडिया कर्मियों के पहले टेªड यूनियन (इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट) ने वरिष्ठ पत्रकार विक्रम श्रीवास्त को प्रदेश महामंत्री संगठन उत्तराखण्ड की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। विक्रम पिछले कई सालों से बेबाक पत्रकारिता के लिए जाने जाते है।
उत्तराखण्ड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर वह 9 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस पर राजभवन पर धरना दे चुके हैं। विक्रम श्रीवास्तव का उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया का समाचार संकलन करने वाले पत्रकारों को जिनका निर्वाचन द्वारा पास बनाया गया था उनको डाक मत का अधिकार दिलाने जैसा संघर्ष रहा है। पत्रकारों के ऊपर होने वाले फर्जी मुकदमें को लेकर विक्रम श्रीवास्तव हमेशा आवाज उठाते रहे हैं।