Home उत्तराखंड मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने चलाया सफाई अभियान

मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने चलाया सफाई अभियान

274
0

नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

कीर्तिनगर। देव भूमि उत्तराखंड हिमालय की गोद में बसा प्रकृति का अनुमोल धरोहर है। कीर्तिनगर ब्लॉक से 20 किमी के फासले पर कपरोली में विराजमान थाती माता मंदिर आस्था का केंद्र है। दीपावली के सुअवसर पर गुरूवार को ग्राम प्रधान सुनील कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने थाती माता मंदिर में सफाई अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सामाजिक भागीदारी से ही हम बड़े से बड़े कार्यों को पूरा कर सकते है।

ग्रामीणों वो बुजुर्गाे का कहना है कि आज से कहीं वर्ष पूर्व थाती देवी (राडा धाड़ा) कपरोली में आयी ये हमारी आस्था की प्रतीक हैं। प्रधान सुनील कुमार ने कहा की जल्द ही थाती माता मंदिर का जीर्णाेद्धार किया जाएगा तथा इसे भव्य रूप में विकसित किया जाएगा।

सफाई अभियान में ग्राम प्रधान सुनील कुमार, समसेर भण्डारी, बचन सिंह, मनोज सिंह, रमेश लाल, दर्मियान सिंह, धर्म सिंह, दीवान लाल, हरीश लाल बिंजी लाल आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Previous articleसभी जनपदों में बनेगा भूकम्परोधी भवन का मॉडलः डॉ. धनसिंह रावत
Next articleदादागिरी हेली सेवा प्रबंधन ने विधायक केदारनाथ के साथ की बदसलूकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here