Home उत्तराखंड गुलदार के आतंक से डर के साये में जी रहे ग्रामीण, जिला...

गुलदार के आतंक से डर के साये में जी रहे ग्रामीण, जिला प्रशासन से लगाई गुहार।

472
0
पौड़ी। विकासखण्ड खिर्सू में गुलदार का आंतक लगातार बना हुआ है।। कई बार भरी दोपहरी में गुलदार ग्रामीणों पर झपट चुका है। ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं। इससे परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गुलदार को आदमखोर घोषित करने और इस आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। काबिलगौर है कि बीते 1 अक्टूबर को विकासखण्ड खिर्सू की ओखल्यू गांव में गुलदार ने पंद्रह वर्षीय किशोर का अपना निवाला बना दिया था। तब से ग्रामीण दहशत में है। लेकिन दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक जिला प्रशासन उस बाघ को पिंजरे में कैद नहीं कर पाया है। इसको लेकर ग्रामीण खासे आक्रोशित है। इसी को लेकर बुधवार को ओखल्यू ग्राम सभा समेत 5 ग्राम सभा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का घेराव किया। ग्रामीणों की मांग है कि जिला प्रशासन बाघ को आदमखोर घोषित करे और इसको मारने के लिए गांव में शिकारी तैनात करें। लेकिन लंबा समय गुजर जाने के बाद भी जिला प्रशासन ने इस को आदमखोर घोषित नहीं किया है। ग्रामीण सुमन कहते हैं कि उस घटना को 14 दिन से अधिक समय हो चुका है। उस घटना के बाद भी बाघ आने-जाने वाले ग्रामीणों पर हमला कर चुका है। जिसकी शिकायत उन्होंने जिला प्रशासन से भी लेकिन बावजूद इसके जिला प्रशासन ने अभी तक बाघ को आदमखोर घोषित नहीं किया है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य बीरा भण्डारी ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जिला प्रशासन इस बाघ को जल्द ही नरभक्षी घोषित कर उसको मारने का आदेश नहीं देता है तो ग्रामीण बड़ा आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

Previous articleसौर व पिरूल ऊर्जा नीति से रोजगार के अवसर बढ़ाने पर दिया जाये विशेष ध्यानः सीएम।
Next articleपीएमजीएसवाई द्वारा बनाया जा रहा चोपता-फलासी मोटर मार्ग विवादों में।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here