Home उत्तराखंड लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का उत्तराखंड में व्यापक असर, हरीश रावत...

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का उत्तराखंड में व्यापक असर, हरीश रावत समेत प्रदेशभर में कांगेसियों ने दी गिरफ्तारी

537
0

देहरादून। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर उत्तराखंड में भी सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने पहले घटना को लेकर मौन उपवास रखकर अपना विरोध दर्ज कराया। बाद में देहरादून स्थित एसएसपी कार्यालय में घटना के खिलाफ अपने समर्थकों के साथ गिरफ्तारी दी है। यूपी में हुई हिंसा को लेकर उत्तराखंड में कई जगहों पर हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है।

लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश भर में विरोध और आंदोलन कर रही है। कांग्रेस की और से पूर्व सीएम हरीश रावत ने घटना के विरोध में देहरादून स्थित एसएसपी कार्यालय में दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तारी दी। हरीश रावत ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार दोनों पर जमकर प्रहार किया। हरीश रावत ने कहा कि केन्द्र सरकार लोकतंत्र की आवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने से रोक रही है, जो कि तानाशाही है। हरीश रावत ने कहा कि प्रियंका गाधी के नेतृत्व में आंदोलन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका ये आक्रोश जारी रहेगा। उन्होंने राज्य सरकार, और केन्द्रीय मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

हरीश रावत ने कहा कि लखीमपुरखीरी में किसानविरोधी काले कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर कुचल कर मार देना और उन पर गोलियां चलाना एक अत्यधिक गंभीर वीभत्स और चिंताजनक घटना है। सत्ता के अंहकार में डूबी भाजपा सरकार को कुछ सुनाई नहीं दे रहा है। अब किसान आवाज उठा रहे हैं तो उनके ऊपर सत्ता अपनी गाड़ियां चढ़ाकर के उनको कुचल रही है। रावत ने केंद्र और यूपी सरकार को चेताते हुए कहा कि वो एक बात हमेशा याद रखें कि भारत का किसान आत्मबल का धनी है। वो प्राण देगा मगर झुकेगा नहीं। कांग्रेस पूरी तरह से किसानों के संघर्ष के साथ खड़ी है।

हरिद्वार में कांग्रेस विधायक और कार्यकर्त्ताओं का प्रदर्शन

लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन, फुरकान अहमद और ममता राकेश के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्त्ता और समर्थक रोशनाबाद पहुंचे। काली पट्टी बांधकर कार्यकर्त्ता एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गए। वहीं, शहर कांग्रेस कमेटी की तरफ से देवपुरा चौक के पास उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया गया है।

Previous article‘मिली’ की शूटिंग को फिल्म निर्माता बोनी कपूर पहुंचे उत्तराखण्ड, सीएम धामी से की मुलाकात
Next articleसमीक्षा बैठकः चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को न हो परेशानीः सीएम धामी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here