Home उत्तराखंड मौसमः ऊंची चोटियों पर हिमपात, मैदानी क्षेत्रों में हल्के कोहरे के आसार।

मौसमः ऊंची चोटियों पर हिमपात, मैदानी क्षेत्रों में हल्के कोहरे के आसार।

355
0

यमुनोत्री धाम में मंगलवार शाम को बर्फ की हल्की फुहारें पड़ने के बाद बुधवार को चटक धूप के साथ दिन की शुरूआत हुई, लेकिन दोपहर बाद धाम में बादल छाने के बाद शाम साढ़े तीन बजे बर्फबारी शुरू हो गई। यमुनोत्री धाम समेत उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार दोपहर बाद हुई बर्फबारी का तीर्थयात्रियों ने खूब लुत्फ उठाया। करीब पौन घंटे तक हुई बर्फबारी से धाम में तापमान में काफी जबर्दस्त गिरावट आ गई है। इस दौरान बाहरी क्षेत्रों से धाम पहुंचे तीर्थयात्रियों ने ताजा बर्फबारी का लुत्फ लिया। हालांकि बर्फबारी के कारण धाम में तापमान में जबर्दस्त गिरावट आ गई है। जिस कारण लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

इधर, गंगोत्री निवासी सूरज ने बताया कि गंगोत्री में दिन भर मौसम साफ बना रहा। हालांकि गोमुख तपोवन आदि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से धाम में सर्द हवाएं चल रही हैं।

  • मैदानी क्षेत्रों में हल्के कोहरे के आसार 

हरिद्वार और उधम सिंह नगर समेत प्रदेश के अन्य मैदानी इलाकों में कई जगह आज हल्का कोहरा रह सकता है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार अन्य स्थानों पर मौसम सामान्य रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में कमी से रात को ठंडक बढ़ सकती है।

  • केदारनाथ में बर्फबारी, बदरीनाथ पहुंचे 1823 तीर्थयात्री

केदारनाथ समेत द्वितीय केदार मद़्महेश्वर व तुंगनाथ में बुधवार दोपहर बाद तेज बर्फबारी हुई। उधर, बदरीनाथ धाम में भी कड़ाके की ठंड के बावजूद 1823 तीथयात्रियों ने दर्शन किए।

केदारनाथ में लगभग आधे घंटे हुई बर्फबारी से लगभग एक इंच तक नई बर्फ जम गई है। उधर, द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में भी जमकर बर्फबारी हुई। इस दौरान धाम में अधिकतम तापमान 10 और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियश दर्ज किया गया।

इधर, हरियाली डांडा, कालीशिला समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हिमपात हुआ है। जबकि निचले इलाकों में दिनभर मौसम सुहावना रहा और धूप खिली रही। दूसरी ओर बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड की बावजूद बुधवार को 1823 तीर्थयात्री मत्था टेकने पहुंचे।

अभी तक 111799 तीर्थयात्री भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं। तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। धाम में रात का तापमान माइनस 8 तक जा रहा है। जबकि शाम को पारा माइनस एक रहा।

  • ऊंची चोटियों पर हिमपात, डीडीहाट में गिरे ओले

पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र में बुधवार सुबह बर्फबारी हुई। वहीं, डीडीहाट में शाम को ओले गिरे। ऊंची चोटियों पर हिमपात और ओलावृष्टि से ठंड बढ़ गई है। मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर सुबह से ही बादल छाए थे।

पंचाचूली सहित सभी ऊंची चोटियों पर दिन में हल्का हिमपात होता रहा। इससे मुनस्यारी में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। शाम के समय डीडीहाट में बारिश के साथ ओले गिरे।

ऊंची चोटियों पर हिमपात और ओले गिरने का असर जिले भर में हुआ। शाम को पूरे जिले में ठंडी हवाएं चलने लगी। बुधवार को जिला मुख्यालय में दिन भर धूप खिली रही। सुबह-शाम ठंड बढ़ने लगी है।

Previous articleCORONA UPDATE: उत्तराखण्ड में आज पाये गये 388 नये कोरोना केस, 1038 लोगों की हो चुकी मृत्यु।
Next articleसितारगंज चीनी मिल को पीपीपी के तहत संचालित करने सम्बंधी प्रक्रिया में लायें तेजीः सीएम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here