Home उत्तराखंड पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत की नींद सुलाया

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत की नींद सुलाया

448
0

देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति को नींद की गोलियां खिलाकर मौत के घाट उतार दिया। थाना पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताकि विगत शुक्रवार को अस्पताल से सूचना मिली थी कि पंकज भट्ट निवासी राज राजेश्वरी एनक्लेव नथुआवाला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस सम्बन्ध में मृतक की मां पुष्पा भट्ट ने शनिवार को पुलिस को दी। इस पर जांच करते हुए पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मृतक के परिजनों से पूरी तफ्तीश की।

पुष्पा भट्ट ने पुलिस को बताया कि पंकज की शादी साल 2006 में विजयलक्ष्मी से हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही विजयलक्ष्मी एवं पंकज में झगड़े होते रहते थे। विजयलक्ष्मी उर्फ विजया का किसी दीपक नाम के लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक पंकज भट्ट ने अपनी पत्नी के पास दो मोबाइल भी पकड़े थे जिनमें दीपक के साथ विजया की कई फोटो थी।

पुष्पा देवी ने अपनी बहू पर आरोप लगाया कि पंकज की पत्नी विजयलक्ष्मी ने ही अपने प्रेमी दीपक के साथ मिलकर इसको कुछ खिलाया है। पुलिस ने पंकज की पत्नी विजयलक्ष्मी से उनके घर पर जाकर पूछताछ की गई। वहीं अपनी सास पुष्पा के आरोापों को बेबुनियाद बताका विजया लक्ष्मी के आरोपों को गलत ठहराया। उसने पुलिस को बताया कि घटना वाली रात उसने पंकज को बेहोश हालत में देखा। जिसके बाद वे पंकज को इलाज के लिए अस्पताल ले गये।

पुलिस को मृतक की पत्नी विजयलक्ष्मी के बयानों में विरोधाभास नजर आया। इसके बात पुलिस टीम ने विजयलक्ष्मी व उसके प्रेमी की कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच की। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर ने शनिवार रात को ही पूछताछ के लिए दीपक निवासी आमवाला तरला रायपुर को थाने बुलाया। पूछताछ में दीपक ने अपना जुर्म कबूल किया।

आरोपी दीपक ने पूछताछ में बताया कि वह जिम ट्रेनर है व उसका व विजयलक्ष्मी का साल 2018 से मिलना जुलना था। 2018 में ही उसकी मुलाकात विजय लक्ष्मी से बॉडी टेंपल जिम में हुई थी तभी से दोनों की दोस्ती हो गई थी। कुछ दिन पहले ही विजयलक्ष्मी ने दीपक को बताया कि उसके पति को उनके अफेयर के बारे में पता चल गया है। विजयलक्ष्मी दीपक से बार बार मिलना चाहती थी और अपने घर बुलाती थी। 26 मई को दीपक का जन्मदिन था।

विजयलक्ष्मी ने दीपक से नींद की गोली मंगवाई। 27 मई की रात विजयलक्ष्मी ने योजना के मुताबिक दीपक से बात कर अपने पति पंकज भट्ट को अत्यधिक नींद की गोली खिला दी, जिसके चलते पंकज की मौत हो गई। पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर रविवार को विजयलक्ष्मी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पुलिस ने विजयलक्ष्मी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उससे गलती हो गई है। उसने अपने पति को अधिक नींद की गोलियां दी थी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

Previous articleअल्मोड़ा बेस अस्पताल में आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण
Next articleपूर्व सीएम त्रिवेन्द्र की ‘मिशन ब्लड डोनेशन’ में रक्तदान के लिए उमड़े युवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here