Home उत्तराखंड महिला प्रधान के साथ मारपीट, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

महिला प्रधान के साथ मारपीट, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

443
0

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जनपद के विकासखडं नौगांव के धराली ग्राम पंचायत में एक शर्मनाक खबर सामने आयी है। यहां महिला प्रधान साबित्री देवी पर ग्राम पंचायत की खुली बैठक में मारपीट की खबर है। मारपीट में गांव के कुछ रसुख ठेकेदारों के नाम सामने आये हैं। मामले की खबर से समुचे जिले हड़कंप है। सामाजिक संगठनों और ग्राम प्रधान संगठनों ने मामले को निदनीय बताया और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले पर जिला पंचायत संगठन अध्यक्ष अध्यक्ष प्रदीप कैन्तुरा ने डीएम को पत्र लिखकर महिला प्रधान के साथ मारपीट करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है। प्रदीप कैन्तुरा ने बताया कि महिला प्रधान के साथ मारपीट निंदनीय है। सभ्य समाज के लिए यह शर्मनाक है।

Previous articleस्कालरशिप घोटाले में लिप्त बैंक मैनेजर समेत दो गिरफ्तार
Next articleजीआईसी इठारना को मिलेगा नया भवन, सीएम ने मंजूर किया बजट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here