सैणा गांव। बुधवार को यमकेशवर विधायक ऋतु खण्डूरी ने हुनुमंती, मटियाली और कांडाखाल में जनसम्पर्क किया। इस दौरान वे सीडीएस जनरल बिपिन रावत के गांव सैंणा भी पहुंची। उनके साथ पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी रहे। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान दुगड्डा, हनुमंती, मटियाली एवं कांडाखाल में ग्रामीणों ने विधायक ऋतु खण्डूडी का जोरदार स्वागत किया। यहां सैणा गांव पहुंचे विधायक ऋतु खण्डूड़ी ने सीडीएस बिपिन रावत के परिजनों से बातचीत की। वहीं उन्होंने प्रशासन के अफसरों से सैंणा गांव के मोटर मार्ग निर्माण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
इस दौरान ऋतु खण्डूड़ी ने कहा कि बतौर क्षेत्रीय प्रतिनिधि यमकेश्वर के विकास के लिए कार्य किये है। उन्होंने कहा कि यमकेश्वर विधानसभा में सड़क और पानी की बड़ी समस्या थी। भाजपा सरकार में यहां 50 करोड़ की पेयजल योजनाओं को मंजूर किया गया है। जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव में पेयजल मुहैया कराया जा रहा है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने भैरवगढ़ी पेयजल योजना का लटका रखा था। लेकिन भाजपा सरकार ने तुरंत इस योजना पर कार्य किया।
गांव को मोटर मार्ग से जोड़ने के लिए विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन 390 किलोमीटर सड़कों का कटान हो चुका है। खेती-किसानी में भी क्षेत्र में पाली हाउस, और गूल बनाने का काम किया गया है। काश्तकारों को खाद और बेहतर बीज मुहैया कराये जा रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों को चटाईमुक्त करने के लिए स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध कराये गये हैं।
होम स्टे योजना के तहत यमकेश्वर विधानसभा में बेहतरीन कार्य हो रहे हैं। क्षेत्र के युवा होम स्टे के जरिये स्वरोजगार को अपना रहे हैं। सहकारिता के जरिये महिलाओं को हुनरमंद बनाये जाने का कार्य किया जा है।