Home उत्तराखंड पीले राशन कार्ड धारकों को मिलेगा 20 किलो राशन

पीले राशन कार्ड धारकों को मिलेगा 20 किलो राशन

461
0

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर राज्य खाद्यान्न योजना के अंतर्गत कोविड-19 महामारी के चलते विशेष खाद्यान्न सहायता दी जायेगी। यह सहायता पीले राशन कार्डधारकों के लिये ही मान्य होगी।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के दस लाख पीले राशन कार्डधारकों को तीन महीने के लिये अतिरिक्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। वर्तमान में साढ़े सात किलो प्रति राशन कार्ड खाद्यान्न मिलता है। जिसको बढ़ाकर बीस किलो प्रतिमाह कर दिया गया है। जिसमें दस किलो चावल एवं दस किलो गेहूँ मिलेगा। जिसका मूल्य वर्तमान दरों पर ही रहेगा। जो कि गेहूँ के लिये रू0 8.60 प्रति किलो एवं चावल के लिये रू० 11.00 प्रति किलो है।

ये विशेष योजना मई, जून एवं जुलाई माह के लिये कार्डधारकों को उपलब्ध रहेगी। जिसमें कि राज्य सरकार पर कुल रू0 37.00 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व भार आयेगा । जिसे राज्य सरकार वहन करेगी।

मई के महीने का राशन 18 तारीख से वितरित होने लगेगा और शेष महीनों का राशन हर महीने की एक तारीख को वितरित हो जायेगा। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना निरंतर जारी रहेगी। जिसमें प्रथम बार दो किलो चना दाल सभी 23 लाख राशन कार्डधारकों को मिलेगी। तत्पश्चात जो भी दालें भारत सरकार से उपलब्ध होती रहेंगी, वह आगामी महीनों में उपलब्ध कराई जायेगी।

Previous articleदेहरादून-मसूरी के बीच बनेगा रोपवे, केन्द्र ने भूमि हस्तारण को दी मंजूरी
Next articleग्राम स्तर पर बनेगी कोविड नियंत्रण समिति, डीएम ने दिये निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here