Home उत्तराखंड दसवीं के नतीजों से पहले मिलेगा 11वीं कक्षा में दाखिला

दसवीं के नतीजों से पहले मिलेगा 11वीं कक्षा में दाखिला

232
0

देहरादून। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र रिजल्ट से पहले भी 11वीं में एडमिशन ले सकते हैं। इस सत्र में पढ़ाई सुचारू रखने के लिए सरकार ने नई व्यवस्था लागू कर दी है। ऐसे छात्रों को प्रोविजनल एडमिशन दिया जाएगा। यदि वो बोर्ड परीक्षा में पास हो जाते हैं उनका कक्षा-11 में एडमिशन मान्य रहेगा। फेल होने वाले छात्रों का एडमिशन निरस्त कर दिया जाएगा।

शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह रावत ने यह व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आर०के०कुंवर ने इसके आदेश किए। कुंवर ने बताया कि इस साल हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों को प्रोविजनल एडमिशन दिया जाएगा। सभी अपर निदेशक और सीईओ को इस बाबत दिशा निर्देश जारी कर दिए गए। ऐसे छात्रों के अभिभावकों से यह प्रमाणपत्र लेना होगा कि पास होने पर ही उनके बच्चे का एडमिशन कक्षा 11 में मान्य होगा।

जो छात्र हाईस्कूल के बाद स्कूल बदलना चाहते हैं, उन्हें भी राहत दी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के अनुसार ऐसे छात्रों को अपने मूल स्कूल के प्रधानाचार्य से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का प्रमाण पत्र लेना होगा। इसके आधार पर दूसरे स्कूल में प्रोविजनल एडमिशन मिल जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र को अंक पत्र और मूल स्कूल से स्थानान्तरण पत्र लेकर नए स्कूल में जमा भी कराना होगा। इसके बाद एडमिशन नियमित हो जाएगा।

शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह रावत कहा कि इस नई व्यवस्था से छात्रों को शैक्षिक सत्र के पहले दिन से पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी। उनका समय भी जाया नहीं होगा।

Previous article’हेमवती नंदन भारतीय जन चेतना के संवाहक’ पुस्तक का नई दिल्ली में विमोचन
Next articleविक्रम श्रीवास्तव बने प्रदेश महामंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here