Home उत्तराखंड सियासतः कर्नल कोठियाल समर्थकों संग बीजेपी में शामिल, सीएम धामी ने दिलाई...

सियासतः कर्नल कोठियाल समर्थकों संग बीजेपी में शामिल, सीएम धामी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

64
0

देहरादून। उत्तराखण्ड आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार रहे कर्नल अजय कोठियाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली।

गौरतलब है कि बीती 18 मई को कर्नल अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से ही उनके बीजेपी मे ंशामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। और बुधवार को वे इन सभी अटकलों को विराम देते हुए अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गये।

जोत सिंह बिष्ट ने बोला बीजेपी पर हमला

कर्नल कोठियाल के बीजेपी में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी के संगठन समन्वयक जोत सिह बिष्ट ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी आप से डरी हुई है। इसलिए आप के नेताओं को डरा धमकाकर बीजेपी ज्वाइन करा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने कर्नल कोठियाल को ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर कर पार्टी में शामिल कराया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में बाहर से आये नेताओं की कभी कदर नहीं होती। उन्होंने कर्नल कोठियाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अजय कोठियाल ने सेना में रहकर वीर सैनिक के तौर पर काम किया, लेकिन राजनीति में वो ऐसे वक्त पर कार्यकर्ताओं को छोड़ कर गए जब उनकी जरूरत थी।

Previous articleपौड़ीः आक्रोशित ग्रामीणों ने पिंजरे में कैद गुलदार को किया आग के हवाले
Next articleऋषिकेशः शिवपुरी में नहाते दिल्ली के तीन युवक डूबे, एक शव बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here