Home उत्तराखंड पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र की ‘मिशन ब्लड डोनेशन’ में रक्तदान के लिए उमड़े...

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र की ‘मिशन ब्लड डोनेशन’ में रक्तदान के लिए उमड़े युवा

585
0

देहरादून। कोरोना संकट की इस घड़ी में पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत की ‘मिशन ब्लड डोनेशन’ की मुहिम रंग ला रहा है। उनके आहवान में भारी तादाद में युवा रक्त दान कर रहे हैं। रक्तदान को लेकर युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है। युवाओं के साथ-साथ युवतियां भी रक्तदान के लिए बड़चढ़ कर आगे आ रही हैं।

देहरादून में पवैलियन मैदान के बाद रानीपोखरी नवादा और बालावाला रक्तदान शिविर में बड़ी तादाद में युवाओं ने रक्तदान किया। रविवार को नवादा और रानीपोखरी रक्तदान शिविर में तकरीबन 150 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि हर नए शिविर में रक्तदान का ग्राफ बढ़ रहा है। शिविर में अनुमान से अधिक यूनिट एकत्रित हो रहा है। इसके लिए उन्होंने युवाओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा युवा वर्ग ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को दूर करने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठा है।

वहीं शनिवार को भाजयुमो बालावाला मंडल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस शिविर में लगभग 80 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि युवाओं का उत्साह देखकर मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी रक्तदान शिविरों में भी रक्त की यूनिटों में खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। और ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को भी दूर किया जाएगा।

उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि संकट की इस घड़ी में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से चलाई जा रही मिशनरक्तदान मुहिम में भागीदार बनें।

Previous articleपत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत की नींद सुलाया
Next articleसीएम तीरथ पहुंचे टिहरी, पीपीई किट पहनकर कोविड संक्रमितों का जाना हालचाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here